रायबरेली. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने आज डीह क्षेत्र के अन्तर्गत कंचन ज्वैलर्स का भव्य उद्घाटन किया। श्री बग्गा ने प्रतिष्ठान के स्वामी कंचन सोनी को बधाई देते हुए कहा कि ज्वैलर्स का व्यापार बहुत ही विश्वास का व्यापार होता है, आभूषण व्यक्ति की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं।
प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि इस शो-रूम के खुलने से लोगों को अब दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा, उनकी आवश्यकता का आभूषण अब उनके द्वार पर ही मिलेगा। शो-रूम के स्वामी द्वारा युवा जिलाध्यक्ष सत्यांशु दुबे, युवा महामन्त्री अनुज त्रिवेदी, डीह व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन अग्रहरि का माल्र्यापण कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उमेश सोनी, राजेन्द्र अग्रहरि, परवेज, रमेश, नन्द कुमार पाल, अजय कुमार रावत सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।