रायबरेली. रायबरेली के नगर पालिका परिषद के वार्ड नं0-12 में जल भराव के कारण भीषण गंदगी फैल गयी हैं, जिसकी वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल है। सड़क, नाली व सीवर की समस्या को लेकर राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी के नेतृत्व में वार्ड संख्या-12 के लोगों ने डी.एम. को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर संजय पासी ने कहा कि अपनी बेबसी पर वार्ड संख्या-12 के लोग आँसू बहा रहे है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास के धन का बंदरबांट कर रही है। क्षेत्र के लोग विगत 40 वर्षो से निकास की बांट जोह रहे हैं। भीषण गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विक्रम पटेल, हिमाँशु पासी, सोनू विश्वकर्मा, प्रभाकर पटेल, सुधकर पटेल, दिनकर पटेल, मंजू पासी, किशन कुमार, रामनरेश, फूलमती, राजेश, अजय कुमार, राम सजीवन, भगौती, पिंकी, प्रतिमा, नेहा, बाबूदेवी, साहिल, पुष्पा, रामलली, रामकली, रेनू, इन्द्ररानी, फूलमती, माधुरी, गीता, विजय, अजय, प्रेमलता, मिश्रीलाल, संदीप, शीतला प्रसाद, अंजू कुमारी, वीर पटेल, अभिनव पटेल, विनोद कुमार, राम मनोहर सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।