क्राइम डेस्क. राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में शुक्रवार को गैंगवार में चार लोगों की मौत हो गई। प्रदीप स्वामी व साथियों पर संपत नेहरा गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रदीप स्वामी को नेहरा गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
संदीप नेहरा गैंग ने प्रदीप स्वामी और उसके साथियों पर हमला किया था। गोली चलने पर ग्रामीण उनके बचाव में आ गए इस पर हुए झगड़े में नेहरा गैंग के एक साथी की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि गैंगवार में मरने वाले कौन-कौन हैं। कुछ लोगों का कहना है कि गैंगवार में गोली लगने से 2 ग्रामीणों की भी मौत हुई है। वहीं पुलिस ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने कहा कि अभी जांच की जा रही है।