अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Construction of Ram Temple) के लिए पूरे देश के हर प्रांत से प्रत्येक वर्ग समर्पण निधि में अपना सहयोग दे रहा है. राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत लगातार राम मंदिर निर्माण (Construction of Ram Temple) के लिए सहयोग आ रहा है. इसी बीच
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारा हिंदुस्तान खूबसूरत है। हर धर्म के लोग दरगाह पर जाते हैं। हम सब हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। 2016 से लखनऊ से शियाओं ने मंदिर अयोध्या में बनाने का संकल्प लिया था। आज सपना पूरा हो रहा है।
राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के तहत हर धर्म और समुदाय के लोग इसमें अपनी अपनी भागीदारी निभा रहें है। लखनऊ के सहादतगंज स्थित शिया यतीमखाना के अनाथ छोटे बच्चों व मुस्लिम समाज के लोगों ने समर्पण निधि में हिस्सा लिया है। यहां आये सैकड़ों बच्चों ने राम मंदिर निर्माण के 10, 20, 50 यर 100 रुपए का योगदान किया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि, हम सब हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। दुनिया की कोई ताकत इसको नहीं बदल सकती।
मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार ने कहा कि 1947 से पहले पाक नाम का मुल्क नहीं था लेकिन बंटवारे की वजह से यह बना। अब आगे पाक बंटने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरसों से चले आ रहे तीन तलाक के मुद्दे को निपटा कर निजात दिलाई। इसलिए हिंदुस्तान को समझना, बनाना और समझना होगा।
मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ इन्द्रेश कुमार, आर एस एस के यू पी प्रचारक स्वामी मुरारी दास व ऑल इंडिया सिया यतीमखाना के अध्यक्ष वसीम रिजवी मौजूद रहें।