डेस्क. बॉलीवुड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस सीमा पहवा (Seema Pahwa) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी सीमा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है। वहीं अक्षय कुमार के संक्रमित होने के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ की को-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा ने भी अपना कोविड टेस्ट करा लिया है। दोनों ने खुद को एहतियातन आइसोलेट भी कर लिया है। अक्षय के अलावा फिल्म के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
सीमा पहवा (Seema Pahwa) ने खुद की एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “पॉजिटिव हूं हर बात को लेकर। देख लो रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आ गई। मैं कोविड पॉजिटिव हूं और 14 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन रहूंगी, टेक केयर।” बता दें कि सीमा पहवा (Seema Pahwa) इस समय डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावड़ी’ में आलिया भट्ट के साथ काम कर रही थीं, जो खुद हाल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि कोरोना केस आने के बाद ‘राम सेतु’ और ‘गंगूबाई काठियावड़ी’ दोनों फिल्मों की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। हालात ठीक होने के बाद ही फिर से काम शुरू होगा।
सीमा पहवा (Seema Pahwa) के अलावा बीते कुछ दिनों में भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, गोविंदा, एजाज खान, बप्पी लहरी, फातिमा सना शेख, अभिजीत सावंत, आमिर खान, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, परेश रावल, रणबीर कपूर, आदित्य नारायण, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, संजय लीला भंसाली समेत कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रणबीर, मिलिंद और कार्तिक समेत इनमें से कई सेलेब्स अब रिकवर भी कर चुके हैं।