कारोबार डेस्क. शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 250.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,994.85 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 106.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,782.25 के भाव पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है. सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,145.44 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 49,744.32 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 306.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,675.70 के स्तर पर बंद हुआ था.