कारोबार डेस्क. शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 288.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,441.13 के स्तर पर खुला है.
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 99.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,737 के भाव पर खुला है. सोमवार को देश में कोरोना का प्रकोप गहराने और महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधात्मक उपायों को अमल में लाने के कारण घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले सत्र में बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला था.
सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 870.51 अंकों यानी 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 49,159.32 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 229.55 अंक यानि 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,637.80 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि आईटी और धातु सेक्टर में लिवाली बनी रही.