आर्थिक डेस्क. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Markets Live) में जोरदार मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 568.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 182.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,507.30 के स्तर पर बंद हुआ.
Share Markets Today Updates:
-
सेंसेक्स (Sensex) 568.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ।
-
निफ्टी (Nifty) 182.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,507.30 के स्तर पर बंद हुआ।
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 529.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,969.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 181.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,506.30 के भाव पर खुला है.
गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 740 अंकों से ज्यादा फिसलकर 48,440 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 225 अंक टूटकर 14,325 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में चीन के बाजार में आई भारी बिकवाली और देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से निवेशकों में नकारात्मक रुझान बना रहा, जिससे बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा था.