फर्स्ट आई न्यूज डेस्क:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से एक और मंत्री का इस्तीफा होने वाला है। धरम सिंह सैनी जल्द बीजेपी का दामन छोड़कर सपा के साथ जाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गरम बना हुआ है। इन्हीं सब खबरों को लेकर धरम सिंह सैनी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह बीजेपी के साथ बने हुए हैं।
धरम सिंह सैनी ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के किसी नेता से न मेरा संपर्क है, न हुआ। अलबत्ता ये चर्चाएं इसलिए आईं, क्योंकि सब जानते हैं, जगजाहिर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी से मेरे पुराने रिश्ते रहे हैं। बसपा के जमाने से हम इकट्ठे रहे हैं। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे ऊपर रहा है। हर व्यक्ति इस बात को जोड़ लेता है कि मौर्य जी जो निर्णय ले रहे हैं मैं उसका हिस्सेदार हूं। लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य जी के इस निर्णय में मैं हिस्सेदार नहीं हूं। मैं जहां हूं वहां ठीक हूं।’
धरम सिंह सैनी ने आगे कहा, ‘माननीय मौर्य जी ने ये जो निर्णय लिया है वो अपने आप जानें, किस कारण से लिया, क्यों लिया, कहां जाएंगे, नहीं जाएंगे, वो उनका निर्णय है, लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं।’ स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी छोड़ने का फैसला कैसा है, इस पर धरम सिंह सैनी ने कहा, ‘देखिए ये तो वो जानें, उन्होंने जब बीएसपी से रिजाइन किया था, तब भी हमें नहीं पता था कि उन्होंने क्यों निर्णय लिया है। आज उन्होंने ये निर्णय लिया है, वो उन्होंने किसलिए लिया है, ये हमें जानकारी नहीं है।’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कैसे नेता हैं? इस सवाल के जवाब पर धरम सिंह सैनी ने कहा, ‘अखिलेश यादव समजावादी के नेता हैं, हमारे नेता मोदी जी, योगी जी, केशव प्रसाद मौर्य जी, हमारे नेता वो हैं।’ स्वामी प्रसाद मौर्य अब आपके नेता नहीं रहे, इसके जवाब में धरम सिंह सैनी ने कहा, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य जी हमारे बड़े भाई हैं, वो नेता हैं, लेकिन दल बदल लेने से… हम लोगों की आस्था भारतीय जनता पार्टी में रह गई है और उनकी आस्था वहां होगी जहां वो जा रहे हैं, तो इसलिए ऐसा नहीं है वो नेता नहीं हैं। वो हमारे बड़े भाई हैं, लेकिन उनके निर्णय में मैं सम्मिलित नहीं हूं।
योगी सरकार में मंत्री नद गोपाल नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए लिखा, ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि।’ इस पर सवाल पूछे जाने पर धरम सिंह सैनी ने कहा, ‘देखिए जिनके लिए यह ट्वीट किया है, वही इसका जिसका जवाब दें तो बेहतर है। मेरे लिए यह ट्वीट नहीं किया गया है, जिनके लिए यह इंगित किया गया है, वो ही इसका जवाब दें।’ भारतीय जनता पार्टी में रहने का दृण संकल्प पर पूछ जाने पर धरम सिंह सैनी बोले- जी, जी बिल्कुल ये एकदम सही है।