Aligarh. यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में सोमवार को छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला। छात्रों की मांग थी कि जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू की जाएं और छात्रावासों में बच्चों के रहने की व्यवस्था की जाए। छात्रों ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी से लेकर AMU के बाबा सैयद गेट तक यह मार्च निकाला।
छात्रों का कहना था कि हम लोगों ने सोमवार को प्रोटेस्ट मार्च निकाला है ताकि हमारे AMU प्रशासन AMU खोलने के लिए आमादा हो क्योंकि तमाम यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी किया है कि उनकी यूनिवर्सिटी चरणबद्ध तरीके से खोली जाएं। लेकिन हमारी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक इसका ध्यान नहीं दिया है।
मार्च निकालने वाले छात्रों ने कहा कि हम भरपूर तवज्जो दिलाने के लिए यहां पर आए हैं। हम यह कहना चाहते हैं कि हमारी यूनिवर्सिटी ने MBBS के स्टूडेंट को बुलाया है उनके रहने के लिए व्यवस्था की गई है लेकिन दूसरी तरफ बीयूएमएस छात्र भी है लेकिन अभी तक उनको नहीं बुलाया है। उनका भी नुकसान हो रहा है। बहुत ज्यादा हो रहा है। अन्य छात्रों का भी यही कहना था कि यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन क्लासेस को खोलने का इंतजाम किया जाए।