मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ओमनी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी जिससे ओमनी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गय़े हैं।
बताया जा रहा, ओमनी कार सवार बदायूं से बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर यातायात सुचारू कराया है. ये घटना थाना राया क्षेत्र के गांव कोयल रेलवे फाटक के करीब हुई.
मथुरा सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अघिकारियों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं.