लखनऊ. मोदी सरकार (Modi Government) में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे (Dr Mahendra Nath Pandey) ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 11,1000 लाख रुपये की समर्पण राशि दान दी. वहीं डॉक्टर महेंद्र पांडे के साथ- साथ दीनदयाल नगर के सैकड़ों लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पित की. इस दौरान डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने बंगाल चुनाव और महंगाई पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे (Dr Mahendra Nath Pandey) ने कहा कि चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा एक गंभीर विषय है और अब तक बंगाल में चुनावी हिंसा में 136 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने वालों के खिलाफ प्रभावी और ठोस कदम उठाया जाएगा.
डॉ महेंद्र नाथ पांडे (Dr Mahendra Nath Pandey) ने आगे कहा कि बंगाल को सोनार बांग्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार ही बना सकती है. बंगाल सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के सवाल पर डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि पुडुचेरी और बंगाल में BJP की सरकार बनने जा रही है. साथ ही साथ तमिलनाडु, केरल और अन्य राज्यों में भी भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन कर सफलता हासिल करेगी. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा की देश मे महंगाई नियंत्रित है अंतराष्ट्रीय कारणों से पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि हुई है. इस पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही है. साथ ही राज्यों को नसीहत दी कि राज्य सरकारे टैक्स में संतुलन बनाने की कोशिश करे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में किसान हैं. यही कारण है कि कृषि मंत्रालय को 131 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इस वर्ष धान की फसल की एमएसपी पर भी खरीद लगभग दोगुनी हो गई है. मंडियों को डिजिटल व्यापार से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.