लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ्त कोरोना का वैक्सीन मिलेगी. चुनावी वर्ष में योगी सरकार प्रदेशवासियों को मुफ्त टीका करण का तोहफा देगी. सूत्रों के अनुसार सरकार एक फंड बजट में लाने का विचार कर रही है.
उत्तर प्रदेश 10 लाख टीकाकरण वाला देश का पहला राज्य बना है. टारगेट के हिसाब से 45.3 फीसदी टीकाकारण यूपी में संपन्न हुआ है. सीएम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों को बधाई दी है.
यूपी ऐसा पहला राज्य होगा जो अपने लोगों को फ्री वैक्सीन देगा. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया था कि उनकी सरकार आएगी तो वह यूपी के लोगों को फ्री वैक्सीन देंगे. 22 फरवरी को पेश होने वाले 5:30 लाख करोड़ से अधिक के योगी कार्यकाल के पांचवें और अंतिम वर्ष के बजट में कोरोना वायरस इन को लेकर अलग से फंड ला रही है. सीएम योगी के मास्टरस्ट्रोक के बाद विपक्ष खामोश है.
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए 19 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जायेगा. इसी दौरान 22 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा.