जॉब डेस्क. यूपीएससी (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर कुल 264 सफल कैंडिडेट्स की सूची जारी की गई है, जिसे रोल नंबर और नाम के मुताबिक चेक कर सकते हैं।
264 सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी
जारी रिजल्ट के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में नियुक्ति के लिए कुल 264 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। CAPF (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2019 का आयोजन 18 अगस्त, 2019 को किया गया था। जिसके बाद लिखित परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स 2 से 27 नवंबर, 2020 तक आयोजित हुए इंटरव्यू में शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर उपलब्ध फाइनल रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
अब एग्जामिनेशन फाइनल रिजल्ट्स की लिंक पर क्लिक करें।
नया टैब खुलने पर संबंधित परीक्षा के रिजल्ट डाउनलोड लिंक को ओपन करें।
अब एक नए पेज पर फाइनल रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा।
कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर और नाम के अनुसार रिजल्ट चेक कर सकते हैं।