वायरल डेस्क. Social Media पर सनातन धर्म से जुड़ी तमाम तस्वीरें और Video Viral होती रहती हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें और वीडियोज तो इतनी हैरतअंगेज होती हैं, जिन पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है. इसी कड़ी में Social Media के सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ऐसी Video Viral हो रही है जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां, Video Viral में आप देखेंगे कि एक साधक स्केट बूट पहनकर करतब दिखा रहा है. साधक एक बड़े से आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और तमाम साधकों के बीच धोती पहनकर स्केटिंग करते हुए दिखाई दे रहा है.
साधक के अविश्वसनीय करतब को देखकर कार्यक्रम में मौजूद खुद बाबा रामदेव भी खुद को रोक नहीं पाए और तालियां बजाने लगे. साधक द्वारा स्केटिंग की गई इस स्केटिंग की वीडियो को @Bittu_Tufani नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. शुक्रवार को दोपहर 1.48 बजे शेयर की गई इस वीडियो को अभी तक 4 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”हमारी सनातन संस्कृति-धर्म एवं योग के विरोधी जरा इस वीडियो को अवश्य देखें.”
https://twitter.com/Bittu_Tufani/status/1362677849933586433?s=20