कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) से भाजपा के लिए एक बुरी खबर आई है। West Bengal भाजपा यूथ विंग की लीडर पामेला गोस्वामी और उनके साथ प्रबीर कुमार दे को पुलिस ने कोकिन के साथ गिरफ्तार किया है। पामेला की बैग से 100 ग्राम कोकिन मिली है। इसका बाजार मुल्य करीब पांच लाख रुपए है। दोनों कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान दोनों के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी कार में मौजूद था।
बंगाल भाजपा यूथ विंग की सेक्रेट्री हैं पामेला
पामेला गोस्वामी भाजपा यूथ विंग की सेक्रेट्री हैं। साथ ही हुगली जिला भाजपा की सचिव हैं। उसने अपने सोशन मीडिया एकाउंट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज नेताओं की तस्वीर डाल रखी है।
नशे के कारोबार से पामेला का कनेक्शन: पुलिस
पुलिस का कहना है कि पामेला गोस्वामी और प्रबीर दे के बीच लंबे समय से दोस्ती है। पुलिस को काफी समय से संदेह था कि वह नशे के कारोबार से जुड़ी हुई हैं। पुलिस उन पर नजर रख रही थी।
मालूम हो कि West Bengal में अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां जोर-शोर से इसकी तैयारियों और चुनाव प्रसार में लग गई हैं। ऐसे में पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले काफी कड़ी कर दी है।