.
इंडोनेशिया। गुरुवार को नदर्न जावा के मदुरा आइलैंड पर 49 शॉर्ट-फिन पायलट व्हेल एक जगह पर जाकर फंसI गईं. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से सिर्फ 3 व्हेल को ही बचाया जा सका
तिरपॉलिन और हाथों की मदद से व्हेल को समुद्र में वापस भेजने की काफी कोशिश की गई लेकिन सिर्फ3 मछलियों को ही बचाया जा सका।
ईस्ट जावा के राज्यपाल खोफीफाह इंदर पारावांसा ने बताया कि तीनों व्हेल को एक साथ छोड़ दिया गया क्योंकि वे समूह में रहती हैं. व्हेल मछलियों की मौत का कारण जानने के लिए सैंपल लिया गया है.
उन्होंने बताया कि लो टाइड पर बीच के किनारे ही सभी मछलियों को दफनाया जायेगा।
.