Varanasi. वाराणसी (Varanasi) के आदमपुरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सड़क किनारे टॉयलेट करने जा रहे युवक का पैर फिसलने से 30 फिट गहरे सीवर (Sewer) में जा गिरा। पुलिस की सक्रियता और फल विक्रेता की मदद से युवक की जान बचा ली गई।
बताया जा रहा है, आदमपुरा थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा इलाके शुक्रवार देर रात एक युवक 30 फिट गहरे सीवर (Sewer) में गिर गया। फल विक्रेता कल्लू सोनकर ने डायल 100 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पीआरवी 4620 को लीड कर रहे पुलिसकर्मी दुष्यंत यादव, राजकुमार ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन बुलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिसकर्मी दुष्यंत यादव ने बताया जैतपुरा निवासी 32 वर्षीय सलाउद्दीन रास्ते के किनारे टॉयलेट करने जा रहा था। अंधेरा होने की वजह से उस पैर फिसल गया और वो करीब 30 फिट गहरे सीवर (Sewer) में गिर गया। वही कुछ दूरी पर कल्लू सोनकर फल बेच कर घर जा रहा था। बचाओ – बचाओ की आवाज सुनकर वो रुक गया। कल्लू समझ गया कि कोई व्यक्ति सीवर (Sewer) में कोई गिरा हैं। उसने कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित किया। कुछ दूरी पर हम लोग ड्यूटी पर थे।
फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की जगह क्रेन मंगा लिया
मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को काल किया गया। देर होता देख याद आया पास में आगे गोलगढ्ढा पर क्रेन खड़ी है। क्रेन बुलाकर युवक को बाहर निकाला गया। युवक को मामूली चोट आई थी। उसे पानी पिला कर कुछ देर बैठाया गया। तब उसने बताया टॉयलेट लगा था। अंधेरा होने की वजह से मेनहोल नही दिखा और गिर गया। सड़क निर्माण का कार्य चलने की वजह से उधर के मार्ग को बंद रखा गया था।